यह अद्भुत पुस्तक संत-शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज के आर्त हृदय का भावात्मक परिचय है। इसमें उन्होने विभिन्न देवी-देवताओं के चरणों में प्रणत होकर श्रीरामभक्ति के वरदान की याचना के साथ भगवान श्रीराम की कृपा पक्ष का सुन्दर वर्णन किया है। भावात्मक व्याख्या के साथ उपलब्ध।
No review given yet!